हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्यपाल का ने किया CSIR-IHBT का दौरा, विकास गतिविधियों का किया अवलोकन

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर का दौरा के दौरान संस्थान के 350 केवीए सौर विद्युत सुविधा, संस्थान परिसर के मार्ग और पुल का उद्घाटन किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि शोध केवल प्रयोगशालाओं तक ही न सीमित सहे बल्कि इसे धरातल में उतारा जाए.

Bandaru Dattatreya visits CSIR IHBT
Bandaru Dattatreya visits CSIR IHBT

By

Published : Mar 3, 2020, 11:25 PM IST

पालमपुरः हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर का दौरा किया. इस दौरान राज्यपाल ने संस्थान की विभिन्न शोध एवं विकास गतिविधियों का अवलोकन किया. वहीं, राज्यपाल ने संस्थान के 350 केवीए सौर विद्युत सुविधा, संस्थान परिसर के मार्ग और पुल का उद्घाटन किया.

साथ ही, शोधार्थियों के लिए संस्थान में बनने वाले 120 कमरों के हॉस्टल के निर्माण का शिलान्यास भी किया गया. इसके निर्माण पर 30 करोड़ की लागत आएगी. इस अवसर पर राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित 21 तेल निषकर्षण इकाइयों को प्रदेश के किसानों को समर्पित किया.

संस्थान की शोध गतिविधियों की एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों ने प्रतिभागिता की. राज्यपाल की उपस्थिति में संस्थान ने शोध और विकास पर 4 समझौता ज्ञापन किए गए.

वीडियो.

राज्यपाल ने अपने संबोधन में संस्थान की शोध एवं विकास गतिविधियों को सराहा. उन्होंने आशा व्यक्त की कि संस्थान हिमालय की अपार जैवसंपदा की क्षमता का लाभ उठाते हुए विकसित कृषि तकनीकों एवं विकसित उत्पादों से निश्चित तौर पर किसान एवं उद्यमी जरुर लाभान्वित करेगा.

राज्यपाल ने कहा कि शोध केवल प्रयोगशालाओं तक ही न सीमित सहे बल्कि इसे धरातल में उतारा जाए. स्टार्टअप शुरु किए जाएं और रोजगार के अवसरों को बढ़ाया जा सके. उन्होंने व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ चरित्र निर्माण और नैतिकता अपनाने पर जोर दिया. विज्ञान एवं समाज के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को भी राज्यपाल ने सराहा.

ये भी पढ़ें-कोरोना संदिग्ध मरीज पर CM जयराम ने दी प्रतिक्रिया, बोले- वायरस से निपटने के लिए सरकार तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details