पालमपुरः हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर का दौरा किया. इस दौरान राज्यपाल ने संस्थान की विभिन्न शोध एवं विकास गतिविधियों का अवलोकन किया. वहीं, राज्यपाल ने संस्थान के 350 केवीए सौर विद्युत सुविधा, संस्थान परिसर के मार्ग और पुल का उद्घाटन किया.
साथ ही, शोधार्थियों के लिए संस्थान में बनने वाले 120 कमरों के हॉस्टल के निर्माण का शिलान्यास भी किया गया. इसके निर्माण पर 30 करोड़ की लागत आएगी. इस अवसर पर राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित 21 तेल निषकर्षण इकाइयों को प्रदेश के किसानों को समर्पित किया.
संस्थान की शोध गतिविधियों की एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों ने प्रतिभागिता की. राज्यपाल की उपस्थिति में संस्थान ने शोध और विकास पर 4 समझौता ज्ञापन किए गए.