पालमपुर:हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के डॉ. जीसी नेगी कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज में 50 स्नातकों के लिए रविवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि और पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने (Minister Virendra Kanwar) वैज्ञानिकों और छात्रों से किसान समुदाय और समाज की पूर्ण समर्पण के साथ सेवा करने का आह्वान किया. इस दौरान मंत्री ने किसानों के उत्थान और कल्याण के लिए सरकार के प्रयासों पर विस्तार से जानकारी दी.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि दूध उत्पादन (Milk production in Himachal) के क्षेत्र में जिला ऊना में इजरायल के सहयोग से सेंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित किया जा रहा है. इस पर 47.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे. उन्होंने बताया कि पशुओं के लिए 108 की तर्ज पर पशु एम्बुलेंस सेवा आरंभ की जाएगी, जिसमें चिकित्सक, फार्मासिस्ट और दवाइयां की सुविधा होगी. यह प्रदेश के 44 उपमंडलों में आरम्भ की जा रही है.