बिलासपुर: प्रदेश सरकार ने बिलासपुर में टीबी के बाद रूबेला व खसरा रोग से लोगों को मुक्त करने के लिए कार्य योजना तैयार की है. सरकार ने 2023 तक इस रोग से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. सरकार ने सूबे के जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को शिमला में विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है.
इस कार्य योजना के तहत अधिकारी अपने जिला में कार्य करना शुरू कर देंगे. इस कार्य योजना की खास बात यह रहेगी कि इस रोग के लिए निशुल्क इलाज किया जाएगा. वहीं, अगर किसी रोगी का ब्लड सैंपल चंडीगढ़ लैब में भेजा जाएगा तो स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी स्वयं चंडीगढ़ में जाकर ब्लड टेस्ट की जांच करवाएगा और उसकी रिपोर्ट लाएगा.