धर्मशालाः दिव्यांगों के स्वावलंबन बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यूनिक डिसेबिलिटी आईकार्ड (यूडीआईडी) बनाए जा रहे हैं. जिसके लिए दिव्यांगों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं. जिला कांगड़ा में दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड बनाने में खासा उत्साह दिखा रहे हैं. अब तक जिला कांगड़ा से 4390 दिव्यांग यूडीआईडी कॉर्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं. जिनमें से 754 कार्ड जारी किए जा चुके हैं.
ये भी देखेंः जयराम के मंत्री की हुंकार- BJP जीतेगी धर्मशाला और पच्छाद उपचुनाव
दिव्यांग इस कार्ड के लिए लोकमित्र केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यूडीआईडी कार्ड के माध्यम से केंद्र सरकार की दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी. जिला कल्याण अधिकारी कांगड़ा असीम सूद ने बताया कि दिव्यांग लोगों के लिए भारत सरकार द्वारा स्वावलंबन कार्ड यानि यूनिक डिसेबिलिटी आईकार्ड जारी किए जाने हैं.
ये भी देखेंः ज्वालामुखी में सुनाई गई करगिल वॉर के रणबांकुरों की शौर्यगाथा, शहीदों की पत्नियों ने रैली निकाल दिया संदेश
इसके लिए कोई भी दिव्यांग व्यक्ति ऑनलाइन लोकमित्र केंद्र के माध्यम से अप्लाई कर सकता है. भारत सरकार की वेबसाइट पर जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन करनी होती है. अब जिला कांगड़ा में 4390 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, जिनमें से 754 लोगों को भारत सरकार की ओर से कार्ड जारी भी हो चुके हैं.