हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट: उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने ETV भारत से की खास बातचीत, बोले- विपक्ष सहयोग दे - ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट

उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने ETV भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने जो सपना देखा था, उस सपने तक पहुंचने में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि अभी जो काम हुए हैं उनको जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा.

उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर

By

Published : Nov 8, 2019, 3:48 PM IST

धर्मशाला: पुलिस मैदान में चल रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का शुक्रवार को दूसरा और अंतिम दिन है. कार्यक्रम का समापन समारोह शाम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे. इसी बीच प्रदेश के उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने ETV भारत से खास बातचीत की.

उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार जिस लक्ष्य को लेकर चली थी, उस तक पहुंचने में कामयाब हुई है. साथ ही कहा कि मीट के दौरान जो एमओयू साइन किए गए है, उनको धरातल पर उतारने के लिए कई काम किए जाएंगे.

वीडियो

विक्रम ठाकुर ने विपक्ष द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का विरोध करने पर कहा कि विपक्ष को काम में नुक्स नहीं निकालना चाहिए, बल्कि सरकार सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट किसी व्यक्ति के लिए आयोजित नहीं की गई है, बल्कि ये प्रदेश की उन्नति और भलाई के लिए की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details