धर्मशाला: जिला कांगड़ा के गग्गल स्थित हवाई अड्डे को 20 अगस्त तक लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट के परिसर में यात्री और स्टॉफ के सदस्य ही प्रवेश कर पाएंगे, जबकि अन्य लोगों के अड्डे में प्रवेश करने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यह फैसला लिया है. गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि प्रवेश पर प्रतिबंध के चलते यात्रियों के अलावा किसी भी व्यक्ति को हवाई अड्डे के भीतर जाने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध 20 अगस्त तक जारी रहेगा. इसके बाद लोगों पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया जाएगा.