नूरपुर/कांगड़ाःजिला में प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए दुकानदारों के माध्यम से फ्री होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू की है जोकि काफी मददगार साबित हो रही है.
इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बाजारों में लोगों की भीड़ व वाहनों की आवाजाही को कम करने के अतिरिक्त वृद्धजनों की सुविधा के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर यह प्रयास किया गया था. जिससे लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.
एसडीएम ने बताया कि प्रशासन के आग्रह पर रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं को घरों में भेजने के लिए दुकानदारों से अपने-अपने नियमित ग्राहकों के व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाने का भी आग्रह किया गया था.
दुकानदारों ने इस दिशा में प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने नियमित ग्राहकों के व्हाट्सएप्प ग्रुप बना कर घरों में फ्री होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू की है. उन्होंने बताया कि रोजमर्रा की वस्तुओं की फ्री होम डिलीवरी के लिए नूरपुर नगर परिषद क्षेत्र में करियाना के लिए 29, जबकि फल-सब्ज़ी की डिलीवरी के लिये 17 विक्रेताओं को अधिकृत किया गया है.
इसके अतिरिक्त दूध-ब्रेड की घरों में सप्लाई के लिए 16 दुकानदारों को जिम्मा सौंपा गया है. सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि घरों में जरुरी दवाईयां पहुंचाने के लिए नूरपुर और जसूर के 7 विक्रेताओं को अधिकृत किया गया हैं, जो मरीजों को स्थानीय स्तर पर मिलने वाली दवाईयों के अतिरिक्त चंडीगढ़ व पठानकोट से भी जरूरी दवाईयां उपलब्ध करवा रहे हैं.प्रशासन के प्रयासों से सैंकड़ों लोग इन सब सुविधाओं का अपने घर पर बैठ कर लाभ उठा रहे हैं.