धर्मशाला:राज्यसभा में टिकट दिलवाने के नाम परएक व्यक्ति से साढ़े 13 लाख रुपये की ठगी हुई है. शातिरों ने ठगी के शिकार व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अच्छे संबंध होने का दावा किया था. बहकावे में आकर पीड़ित ने शातिरों को लाखों रुपये दे दिए.
इस संबंध में धर्मशाला की ग्राम पंचायत सराह के विकास ने पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है. विकास ने बताया कि ओड़िशा का रहने वाले एक आरोपी निलेश से उसकी जान-पहचान थी और एक महीने तक बह उसके घर पर भी रहा था. इस दौरान निलेश ने यूपी के रहने वाले सिद्धार्थ नाम के व्यक्ति को उससे मिलवाया. दोनों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अच्छे संबंध होने की बात कही और इन्हीं संबंधों के आधार पर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा का टिकट दिलाने का भरोसा दिया.