धर्मशाला: जिला कांगड़ा के उपमंडल धर्मशाला में ऑनलाइन सामान बेचने के चक्कर में दो युवकों से 79 हजार रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है. दरअसल शातिर ने बार कोड को स्कैन करके पीड़ितों के खाते से राशि उड़ा ली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार एक युवक ने अपना सामान बेचने के लिए सामान से संबंधित जानकारी ऑनलाइन अपलोड कर दी थी. कुछ दिन बाद युवक को एक मैसेज आया. जिसमें मैसेज करने वाले व्यक्ति ने खुद को सेना का अधिकारी बताया और सामान खरीदने की इच्छा जाहिर करते हुए पेमेंट ऑनलाइन उसके खाते में करने की बात कही.
ये भी पढ़ें: सड़कों पर ठिठुरने को मजबूर HRTC कर्मचारी, 3 साल बाद भी नहीं बना ठियोग बस स्टैंड
इसके बाद युवक को शातिर द्वारा एक बार कोड भेजा गया और कहा कि इसे स्कैन करते ही उसके खाते में रुपये आ जाएंगे. बार कोड को स्कैन किया तो उसके खाते से 30 हजार रुपये गायब हो गए. तथाकथित सेना के अधिकारी का युवक को दोबारा मैसेज आया कि उसके खाते में पैसे नहीं जा रहे हैं, इसलिए वो अपने किसी दोस्त या परिजन का कोई भी ऑनलाइन पैसे भेजने वाले ऐप का नंबर दे.
ऐसे में युवक ने अपने दोस्त की सहायता ली और उसका नबंर दिया. इसके बाद शातिर ने युवक के दोस्त को बार कोड भेजा और उसे स्कैन करने को कहा. युवक ने जब बार कोड को स्कैन किया तो उसके खाते से भी 49 हजार रुपये गायब हो गए. इसके बाद दोनों पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई.
एसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि दो युवकों से ठगी होने का मामला सामने आया है, जिससे पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच सुरू कर दी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर ऑनलाइन खरीददारी या सामान बेच रहे हैं तो पैसे तब तक न भेजे, जब तक सबंधित व्यक्ति उनके सामने न आए.