धर्मशाला: प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है. बारिश और तूफान लोगों के लिए आफत बन रहे हैं. शुक्रवार को बारिश और तूफान के चलते श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम के साथ लगते गांव डाढ़ में हनुमान मंदिर के पास सफेदे का पेड़ जड़ से उखड़कर साथ लगती दुकानों पर जा गिरा.
पेड़ गिरने से सब्जी की दुकान में मौजूद चार लोग इसकी चपेट में आ गए. वहीं, दो स्कूटर, एक बाइक, एक टेम्पो और तीन कारों को भारी क्षति पहुंची है. हादसे में दुकान में फंसे चार लोगों में से दो को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस दुकान पर सफेदे का पेड़ गिरा, वहां पर चार लोग खड़े थे. इनमें तीन लोगों का स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर लिया है. वहीं, नीटू राणा नाम का एक शख्स दुकान में ही फंसा रह गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. फिलहाल दो घायलों का इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं, पेड़ गिरने से क्षेत्र में करीब 4 घंटे बत्ती गुल रही.
टेम्पो से पेड़ हटा रहे लोग बिजली बोर्ड के एसडीओ अमन सूद ने कहा कि बोर्ड को करीब एक लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है. पंचायत के उपप्रधान ने घटना की सूचना विधायक आशीष बुटेल, पालमपुर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें:नाहन मेडिकल कॉलेज को मिले 15 वेंटिलेटर, गंभीर मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद