कांगड़ाः डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में शुक्रवार को जांचे गए सभी 76 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. अस्पताल में उपचाराधीन तीनों संक्रमित तबलीगी जमातियों के सैंपल दूसरी बार भी निगेटिव आए हैं. बीते वीरवार को पहले चरण के सैंपल भी निगेटिव पाए गए थे.
बताया जा रहा है कि तीनों जमाती मंडी जिला के रहने वाले हैं. दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज में हुई तबलीगी जमात के बाद ये लोग ऊना की मस्जिद में ही रुके थे. इस दौरान प्रदेश में लॉकडाउन हो गया था.
इसके बाद इनमें कोरोना के लक्षण दिखे थे और जांच के बाद ये पॉजिटिव पाए गए थे. अब कुछ दिनों में ही इनके स्वास्थ्य में काफी सुधार होने की खबर आई है. डॉक्टर्स का कहना है कि इन्हें जल्द ही अस्पताल से घर भेजा जा सकता है.
वहीं, हिमाचल में शुक्रवार को कोविड-19 के टेस्ट के लिए 127 सैम्पल लिए गए थे जिनमें दो का रिजल्ट पॉजिटिव आया है. हिमाचल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 30 पहुंच गई है. हिमाचल में अब तक कोविड-19 के लिए 900 लोगों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से 870 लोगों को नेगेटिव पाया गया है.
ये भी पढ़ें-15 अप्रैल से शुरू हो सकती है हवाई सेवा, DC कांगड़ा लेंगे अंतिम फैसला