धर्मशाला: पुरानी पेंशन बहाली के लिए कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने शनिवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान काफी संख्या में एनपीएस कर्मचारियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते हुए एनपीएस को बंद करके पुरानी पेंशन बहाली की मांग की.
पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि प्रदेश सरकार विधानसभा सत्र के बीच पुरानी पेंशन बहाली की नोटिफिकेशन जारी करे. जब तक इसकी नोटिफिकेशन जारी नहीं होती है, तब तक प्रदेश के पूर्व विधायकों व पूर्व सांसदों को भी एनपीएस में डाला जाए. उन्होंने कहा कि मैं यहां कुछ मांगने नहीं, बल्कि एनपीएस कर्मियों को उनका अधिकार दिलाने आया हूं, क्योंकि पुरानी पेंशन स्कीम कर्मचारियों का हक है.
पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा सत्र जो कि 7 से 18 सितंबर तक चलेगा, इसलिए सीएम जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि इन दिनों में नोटिफिकेशन निकालें और पुरानी पेंशन बहाल करें. उन्होंने कहा कि जब तक आपकी मैनेजमेंट वित्तीय स्थिति के बारे में कुछ नही सोचती है, तब तक पूर्व विधायक और पूर्व सांसद के लिए एक कानून पारित किया जाए. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर मांगों को नहीं माना गया, तो आगामी दिनों में रणनीति तय करके आदोंलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जलशक्ति मंत्री ने समर्थकों का जताया आभार, संपर्क में आए लोगों से एहतिहात बरतने की अपील
ये भी पढ़ें:25 हजार JBT-DLED प्रशिक्षुओं की सरकार से गुहार ...और क्यों बढ़ा दी मुश्किलें, हम पहले ही थे बेरोजगार