धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व शहरी विकास मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना संकट में पीपीई किट घोटाला सामने आया था. अब सीएम रिलीफ फंड में बंदरबांट की बात सामने आई है. सुधीर शर्मा ने कांगड़ा में मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से भारी-भरकम रकम का गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है.
उन्होंने भाजपा नेताओं सहित कई अपात्रों को यह राशि बांटने की बात कही है. सुधीर शर्मा ने आरटीआई की जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि कांगड़ा के सुलह विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक करोड़ रुपये की रकम ऐसे लोगों को दे दी गई जो इस तरह की मदद के पात्र ही नहीं थे.
मुख्यमंत्री राहत कोष का हो रहा गलत इस्तेमालः सुधीर शर्मा
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से हमेशा प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को सहायता दी जाती रही है लेकिन इस घटना से यह पता चलता है कि इस धन का बड़े पैमाने पर गलत इस्तेमाल हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी तो एक क्षेत्र की जानकारी सामने आई है. उन्होंने ऐसे कई अन्य मामले होने की भी आशंका जताई है. सुधीर शर्मा ने कहा कि सरकार को मुख्यमंत्री राहत कोष की सारी जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए.