कांगड़ा: एचपीसीए की एक पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सपना रंधावा को गुजरात की सूरत पुलिस ने 27 लाख के धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है. सपना रंधावा हिमाचल (Sapna Randhawa Himachal) के कांगड़ा जिले के रानीताल की निवासी हैं. वह कोई पूर्व रणजी खिलाड़ी नहीं हैं, क्योंकि महिला रणजी टीम अभी तक है ही नहीं.
सपना रंधावा वर्ष 2014-2015 में एचपीसीए महिला क्रिकेट टीम की तरफ से खेलीं थी. सपना रंधावा के खिलाफ यह मामला मूलतः गुजरात के नवसारी के रहने वाले और वर्तमान में सूरत में रह रहे भाविक पटेल ने दर्ज करवाया था. गुजरात के सूरत क्रिकेटर ने रणजी ट्रॉफी मैच खेलने की लालच में हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट खिलाड़ी सपना रंधावा को 27 लाख रुपए दे दिए. मगर फिर भी उसे मैच खेलना का मौका नहीं मिला.
इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा शिकायत मिलने (Former Himachal Pradesh Cricket player) पर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया. भाविक की सपना रंधावा के साथ मुलाकात 2018 में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान राम चौहान नाम के खिलाड़ी के माध्यम से यूपी के हाथरस में हुई थी. इसके बाद भाविक पटेल को नागालैंड की तरफ से मैच खेलने का प्रलोभन देकर 15 लाख रुपए दूसरे व्यक्ति ने लिए थे. जिसकी पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है.