हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शांता कुमार ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कश्मीर आंदोलन के सत्याग्रहियों को सम्मानित करने की मांग - सत्याग्रहियों को सम्मानित करने की मांग

हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने पर बधाई दी है. शान्ता कुमार ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर के लिए बलिदान दिया था. उस समय के सभी सत्याग्रहियों की तपस्या 66 साल के बाद अब पूरी हुई है.

शांता कुमार, पूर्व सीएम

By

Published : Aug 28, 2019, 10:38 AM IST

Updated : Aug 28, 2019, 11:22 AM IST

धर्मशाला: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने पर हिमाचल के पूर्व सीएम और बीजेपी के सीनियर लीडर शान्ता कुमार ने पत्र लिखकर पीएम मोदी को बधाई दी है. शान्ता कुमार ने कहा कि भारत की अधूरी आजादी को पूरा करने का सरकार का काम इतिहास का एक स्वर्णिम पृष्ठ है.

शान्ता कुमार ने पत्र में कहा कि 66 वर्ष पूर्व 1953 में पूरे देश के हजारों कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह करके जेलें भरी थी. जम्मू में प्रजा परिषद के आन्दोलन में 15 सत्याग्रही पुलिस की गोलियों से शहीद हुए थे. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर के लिए बलिदान दिया था. उस समय के सभी सत्याग्रहियों की तपस्या 66 साल के बाद अब पूरी हुई है.

उन्होंने यह सुझाव दिया है कि 66 वर्ष पूर्व के उस सत्याग्रह में भाग लेने वाले सभी जीवित सत्याग्रहियों को दिल्ली में एक सम्मेलन में बुलाकर सम्मानित किया जाए. उन्होंने कहा कि वे भी उस सत्याग्रह के दौरान 8 महीने जेल में रहे थे. पूर्व सीएम शांता ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी इसके लिए पत्र लिखा है.

Last Updated : Aug 28, 2019, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details