हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व सीएम शांता कुमार की पत्नी का कोरोना से निधन, टांडा में थीं उपचाराधीन - हिमाचल की हिंदी खबरें

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार की पत्नी का कोरोना से निधन हो गया है. संतोष शैलजा (83) को कोरोना संक्रमित होने के बाद कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.

Santosh Shailja dies due to corona
Santosh Shailja dies due to corona

By

Published : Dec 29, 2020, 9:11 AM IST

Updated : Dec 29, 2020, 2:51 PM IST

धर्मशाला: पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा का कोरोना की वजह से निधन हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा कोरोना संक्रमित होने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती थीं.

चार दिन पहले ही संतोष शैलजा और उनके परिवार को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी. संतोष शैलजा ने मंगलवार सुबह चार बजे अंतिम सांस ली, वे 83 साल की थीं. शैलजा जी की मौत से उनके रिश्तेदार और पूरा परिवार सदमे में है.

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी कोरोना पॉजिटिव हैं और वह भी टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचाराधीन हैं. दो दिन पहले ही देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शांता कुमार को फोन करके उनका कुक्षलक्षेम पूछा था.

संतोष शैलजा की पहचान एक लेखिका और अध्‍यापिका के तौर पर भी थी. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. सीएम जयराम ने ट्वीट कर संतोष शैलजा के निधन पर दुख व्यक्त किया.

सीएम जयराम के अलावा बीजेपी के अन्य बड़े नेताओं ने भी संतोष शैलजा जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Last Updated : Dec 29, 2020, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details