हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चाइनीज एप बैन पर बोले शांता, केंद्र सरकार का यह सबसे अच्छा कदम - मन की बात

केन्द्र सरकार द्वारा भारत में चाइना के 59 चाइनीज ऐप पर बैन लगाने के बाद पूर्व सीएम शांता कुमार ने कहा कि भारत सरकार का ये सबसे अच्छा कदम है, इसलिए प्रदेश की जनता को इस फैसले का स्वागत करना चाहिए.

former CM Shanta Kumar
पूर्व CM शांता कुमार

By

Published : Jun 30, 2020, 6:56 PM IST

पालमपुर: भारत-चीन तनाव और विवाद के बीच केन्द्र सरकार द्वारा 59 चाइनीज एप पर रोक लगाने के बाद पूर्व सीएम शांता कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. शांता कुमार ने कहा कि भारत सरकार का ये बहुत महत्वपूर्ण फैसला है, क्योंकि चीन के साथ जो हमारा संघर्ष है उसका मुकाबला केवल शास्त्रों से ही नहीं, बल्कि उसको आर्थिक रुप से नुकसान पहुंचाकर होगा.

पूर्व सीएम शांता ने कहा कि हमारे देश में वर्क कल्चर पूरा नहीं है, जिसकी वजह से गणेश की मूर्तियां और राखियां चीन से आती थीं. हमारे देश में जो उत्पादन होता है उस पर खर्च ज्यादा होता है, जिससे चीजें बाजार में महंगी हो जाती हैं, जबकि चीन के उद्योगपति वस्तुएं बनाकर भारत में सस्ते दामों पर बेचते हैं.

वीडियो.

शांता कुमार ने कहा कि चीन का संकट हमारे लिए परोक्ष रूप से वरदान सिद्ध हो सकता है, इसलिए हमे आत्मनिर्भर बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए 'मन की बात' के माध्यम से पीएम मोदी ने भी आत्मनिर्भरता होने की बात कही है.

पूर्व सीएम शांता कुमार ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी और चीन के साथ हमारी लंबी लड़ाई है, इसलिए हम सबको इसके साथ जीवन जीने की कला को सीख जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विश्व समुदाय में चीन धीरे-धीरे अकेला पड़ रहा है और जनता को सरकार द्वारा चीन के 59 एप पर बैन लगाने के फैसले का स्वागत करना चाहिए.

बता दें कि केन्द्र सरकार भारत में चाइना के 59 चाइनीज एप पर बैन लगा दिया है. 59 चाइनीज एप में टिक टॉक, ब्यूटी प्लस भी शमिल हैं.

ये भी पढ़ें:चिंतपूर्णी मंदिर के गर्भ गृह में वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details