पालमपुर:पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कहा है यानी 29 जून को पालमपुर के सपूत सौरभ कालिया की जयंती है. शांता ने अपनी और विवेकानन्द ट्रस्ट की तरफ से कारगिल के उस प्रथम शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
शांता कुमार ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि शहीद की याद में बनाए गए सौरभ कालिया विहार को बरसात के कारण नुकसान पहुंचा था. यह विहार एक बहुत सुंदर शहीद स्मारक और एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बन गया था, जो आजकल बंद पड़ा है. शांता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लगभग 10 करोड़ रुपये से उसके पुर्ननिर्माण का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है.
शांता कुमार ने कहा कि शहीद के परिवार ने बहुत पहले विवेकानन्द ट्रस्ट के लिए 15 लाख रुपये दिए थे और ट्रस्ट ने सौरभ कालिया के नाम पर नर्सिंग कॉलेज खोलने का सकंल्प किया था, लेकिन उन्हें दुख है कि वह काम भी अधूरा रहा है क्योंकि विवेकानन्द अस्पताल का काम अब जयप्रकाश सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा है.
शांता ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में विस्तार से जयप्रकाश सेवा संस्थान से बात की है और ट्रस्ट की ओर से निर्णय किया गया है कि शहीद परिवार द्वारा दिया गया 15 लाख व्याज सहित 50 लाख के रूप में नर्सिंग कालेज के लिए ट्रस्ट देगा.