हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शहीद कैप्टन सौरभ कालिया जयंती पर पूर्व सीएम शांता कुमार ने दी श्रद्धांजलि - सौरभ कालिया का जन्म दिन

पालमपुर के सपूत शहीद सौरभ कालिया के जयंती पर प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार ने उन्हे श्रद्धांजलि दी है. साथ ही कहा कि शहीद की याद में बनाए गए सौरभ कालिया विहार को बरसात के कारण नुकसान पहुंचा था. यह विहार एक बहुत सुंदर शहीद स्मारक और एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बन गया था, जो आजकल बंद पड़ा है.

shanta kumar on martyred captain saurabh kalia
shanta kumar on martyred captain saurabh kalia

By

Published : Jun 29, 2020, 9:32 PM IST

पालमपुर:पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कहा है यानी 29 जून को पालमपुर के सपूत सौरभ कालिया की जयंती है. शांता ने अपनी और विवेकानन्द ट्रस्ट की तरफ से कारगिल के उस प्रथम शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

शांता कुमार ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि शहीद की याद में बनाए गए सौरभ कालिया विहार को बरसात के कारण नुकसान पहुंचा था. यह विहार एक बहुत सुंदर शहीद स्मारक और एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बन गया था, जो आजकल बंद पड़ा है. शांता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लगभग 10 करोड़ रुपये से उसके पुर्ननिर्माण का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है.

शांता कुमार ने कहा कि शहीद के परिवार ने बहुत पहले विवेकानन्द ट्रस्ट के लिए 15 लाख रुपये दिए थे और ट्रस्ट ने सौरभ कालिया के नाम पर नर्सिंग कॉलेज खोलने का सकंल्प किया था, लेकिन उन्हें दुख है कि वह काम भी अधूरा रहा है क्योंकि विवेकानन्द अस्पताल का काम अब जयप्रकाश सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा है.

शांता ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में विस्तार से जयप्रकाश सेवा संस्थान से बात की है और ट्रस्ट की ओर से निर्णय किया गया है कि शहीद परिवार द्वारा दिया गया 15 लाख व्याज सहित 50 लाख के रूप में नर्सिंग कालेज के लिए ट्रस्ट देगा.

सेवा संस्थान की सहमति से अब विवेकानन्द हस्पताल के साथ सौरभ कालिया नर्सिंग कॉलेज शीघ्र शुरू किया जाएगा. भवन निर्माण पहले ही हुआ पड़ा है. विवेकानन्द हस्पताल की ओर से नर्सिंग कॉलेज खोलने की अनुमति के लिए सरकार को प्रार्थना पत्र दे दिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस संबंध में जल्द कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया है.

इसके साथ ही सौरभ कालिया के परिवार ने सौरभ के जन्म दिन पर पिछले वर्श कायाकल्प द्वारा स्थापित गौकुल के लिए 50 हजार का अनुदान दिया था. इस बार भी उन्होंने सौरभ के जन्म दिवस पर 50 हजार का अनुदान भेजा है.

कायाकल्प में गौ माता की सेवा के लिए हमारे प्रयास को उनके परिवार का यह सराहनीय योगदान है. उन्होंने शहीद सौरभ कालिया के पिता डॉ. कालिया और परिवार को इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद किया है.

पढ़ें:बंबर ठाकुर समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज, युवक को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details