पालमपुर/कांगड़ाः देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर पूर्व सीएम शांता कुमार ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि इस भयंकर स्थिति में भी कुछ लोग राजनीति करने में जुटे हैं. यह समय आलोचना करने का नहीं, बल्कि एक दूसरे का सहयोग करने का है.
पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार से गलतियां हुई होंगी और सबसे होती है. पर उन पर कड़वी आलोचना करना बहुत बड़ा पाप है. इससे जनता का मनोबल टूटता है और आज की स्थिति में मनोबल सबसे आवयश्यक है. इसके अलावा शान्ता कुमार ने सभी पार्टियों के राजनेताओं से भावपूर्ण आग्रह किया है कि आलोचना करना बंद की जाए. यदि सरकार में कोई कमी है तो उसे एक सुझाव के रूप में सरकार को बताएं.
अटल बिहारी बाजपेयी मेरे आदर्श
शांता कुमार ने कहा कि अगर भाषा बदलेगी तो भाव भी बदल जायेगा. राजनीति में अटल बिहारी बाजपेयी मेरे आदर्श हैं और वह बार-बार कहा करते थे कि दलों की दीवारें बहुत छोटी होती है, लेकिन राष्ट्र का मंदिर बहुत ऊंचा होता है.