हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शांता कुमार ने सीएम और विपक्ष के नेता को दी बधाई, प्रसिद्ध पत्रिका में हुआ है चयन - cm jairam news

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि प्रसिद्ध पत्रिका में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री और पुलिस विभाग के प्रमुख संजय कुंडू का चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि वह सबसे अधिक प्रसन्न है कि मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता को उनके अच्छे काम और नेतृत्व के लिए चुना गया है.

Former CM Shanta Kumar
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार

By

Published : Oct 22, 2020, 7:31 PM IST

पालमपुर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा है कि आज वह बधाई नहीं-बधाइयां देने का आनंद लेंगे. भारत की एक प्रसिद्ध पत्रिका ने हिमाचल प्रदेश के तीन सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों का चयन किया है.

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि इस पत्रिका में सबसे प्रथम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उसके बाद विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री और पुलिस विभाग के प्रमुख संजय कुंडू का चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि वह सबसे अधिक प्रसन्न है कि मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता को उनके अच्छे काम और नेतृत्व के लिए चुना गया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था की दृष्टि से सबसे बड़ी जिम्मेदारी प्रमुख पुलिस अधिकारी की होती है, उस दृष्टि से सजंय कुंडू का नाम चुना गया हैं.

शांता कुमार ने तीनों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने एक और महत्वपूर्ण बधाई विश्वविद्यालय के नियामक आयोग के अध्यक्ष मेजर जरनल (रिटायर्ड) अतुल कौशिक को भी दी है. उनकी तरह के एक योग्य अधिकारी को जब इस आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, तो उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया था.

शांता कुमार ने कहा कि लाखों फर्जी डिग्री बेचने के आरोप से हिमाचल प्रदेश के माथे पर बहुत बड़ा कलंक लगा है. उन्होंने कहा कि नियामक आयोग ने मानव भारती विश्वविद्यालय को पूरी तरह से बंद करके इस कलंक को मिटाने का काम शुरू किया है. हिमाचल प्रदेश में इस प्रकार के विश्वविद्यालय और अन्य संस्थाएं अति शीघ्र बंद होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:शारदीय नवरात्रि: मां नैना देवी मंदिर के चमत्कार जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details