हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती समारोह हिमाचल प्रदेश के इतिहास का एक स्वर्णिम पृष्ठ : शांता कुमार - पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार

पूर्ण राजत्व स्वर्ण जयंती समारोह हिमाचल प्रदेश के इतिहास का एक स्वर्णिम पृष्ठ है. यह 50 वर्ष शानदार विकास के गवाह हैं. इस प्रदेश के विकास को शुरू करने का श्रेय पहले मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार को जाता है. उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे विधायक के रुप में उनके साथ काम करने का अवसर मिला.

Former Chief Minister Shanta Kumar on  Himachal Golden Jubilee Celebrations
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार

By

Published : Jan 24, 2021, 8:02 PM IST

पालमपुर: पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि पूर्ण राजत्व स्वर्ण जयंती समारोह हिमाचल प्रदेश के इतिहास का एक स्वर्णिम पृष्ठ है. यह 50 वर्ष शानदार विकास के गवाह हैं. इस प्रदेश के विकास को शुरू करने का श्रेय पहले मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार को जाता है. उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे विधायक के रुप में उनके साथ काम करने का अवसर मिला.

उसके बाद आदरणीय वीरभद्र सिंह, ठाकुर रामलाल, प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल और वर्तमान में श्री जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाते रहें. उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि दो बार मुझे भी प्रदेश की सेवा करने का मौका मिला.

पनबिजली रॉयल्टी

शांता कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को यह सौभाग्य प्राप्त है कि वह पनबिजली में निजीकरण लाने के महत्वपूर्ण निर्णय को शुरू करने वाला पहला प्रदेश बना. हिमाचल प्रदेश का यह भी सौभाग्य है कि पनबिजली रॉयल्टी प्राप्त करने का सिद्धांत हिमाचल ने मनवाया, जिसके कारण करोड़ों रुपए की आय हो रही है.

हिमाचल का पहाड़ी प्रदेशों में प्रथम स्थान

शांता कुमार ने कहा कि स्वर्ण जयंती के इस अवसर पर भारत के नीति आयोग ने हिमाचल प्रदेश को पहाड़ी प्रदेशों में प्रथम स्थान का प्रमाण पत्र दिया है. डरोह पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पूरे देश में प्रथम आया है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जनता को बहुत-बहुत बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह प्रभु का धन्यवाद करते हैं और आशा करते हैं कि छोटे से प्रदेश की विकास यात्रा इसी प्रकार आगे बढ़ती रहे.

ये भी पढ़ेंःहमीरपुर में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू, जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे गोविंद ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details