धर्मशाला:बर्फबारी के बाद पहाड़ों (snowfall in himachal) से मैदानी क्षेत्रों की ओर रुख करने वाले जंगली जानवरों का अवैध शिकार रोकने (illegal hunting in kangra) के लिए वन विभाग ने कमर कस ली है. वन वृत्त धर्मशाला के तहत तीन वनमंडलों धर्मशाला, पालमपुर और नूरपुर में, जहां पर जंगली जानवरों का शिकार ज्यादा होता है, ऐसे स्थानों पर विशेष तौर टीमों को अलर्ट रहने की हिदायत जारी की गई है.
इन सभी वन मंडलों में ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों (team formation dharamshala forest division) का गठन किया गया है, ताकि यदि कोई शिकार करता पकड़ा जाए, तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जा सके. धर्मशाला और पालमपुर वनमंडलों के तहत ऊपरी पहाड़ियों (snowfall in upper hills hp) में हिमपात के बाद जंगली जानवर मैदानी क्षेत्रों की ओर रुख करते हैं. इस दौरान शिकार की गतिविधियां बढ़ जाती हैं.