कांगड़ा: कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा (Former Minister Sudhir Sharma) द्वारा दिए गए बयान पर वन मंंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) ने पलटवार किया है. सुधीर शर्मा के बयान पर चुटकी लेते हुए मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि सुधीर शर्मा के पोस्टर नगर निगम के चुनावों (Municipal Election) में जहां-जहां लगे थे वहीं-वहीं वह हारे हैं. वन मंंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि इसमें मैंने क्या गलत कह दिया और उनको अगर कोई जवाब चाहिए आमने-सामने बैठ कर भी बात कर सकते हैं.
वन मंंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) ने कहा कि यह वही सुधीर शर्मा है, जिन्होंने धर्मशाला के उपचुनाव में चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपनी पार्टी का सगा नहीं हुआ वो उन्हें क्या राय देगा. मंत्री ने कहा कि अगर सुधीर शर्मा आमने सामने बैठकर बात करना चाहते हैं तो आ सकते हैं.
बता दें कि बीते दिन ही, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने खुले मंच से प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) को चुनौती दी थी कि वन विभाग में क्या कुछ चल रहा है वह सब जानते हैं, अगर हिम्मत है तो वन मंत्री सामने आकर बात करें. सुधीर शर्मा ने यहां तक कह डाला था कि राकेश पठानिया (Rakesh Pathania) जैसे कई मंत्री उन्होंने देखे हैं, इसलिए वन मंत्री सामने आकर बात करें.
सुधीर शर्मा से जब यह पूछा गया कि आप राकेश पठानिया को धमकी दे रहे हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि धमकी तो कमजोर लोग देते हैं. वह तो सिर्फ उन्हें इशारा कर रहे हैं कि समय थोड़ा ही बचा है. उन्होंने कहा कि जब भाजपा सत्ता के रास्ते से वापस आ रही होगी और कांग्रेस रास्ता चढ़ रही होगी तो उस समय वह राकेश पठानिया (Rakesh Pathania) से जरूर मिलना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें:Jan Manch Program: वन मंत्री राकेश पठानिया ने अधिकारी को लगाई फटकार, जानिए क्या है पूरा मामला