नूरपुर: नूरपुर में वन मंत्री राकेश पठानिया ने नगर परिषद की बैठक में हिस्सा लिया और शहर के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की. साथ ही, शहर में नए कार्य क्या-क्या होने हैं उनके बारे में भी विस्तृत मंथन किया. इसी बीच उन्होंने क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा उठाने की योजना को प्रभावशाली ढंग से लागू करने और लोगों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है.
व्यापारी वर्ग से पॉलिथीन प्रयोग न करने का किया आग्रह
वन मंत्री राकेश पठानिया ने व्यापारी वर्ग से पॉलिथीन प्रयोग ना करने की अपील की है, क्योंकि इससे नालियां बंद हो जाती हैं. उन्होंने शहर में सोलर पैनल लगाने के लिए जगहें चिन्हित करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि शहर में सोलर लाइट लगाई जा सके.