हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वन मंत्री राकेश पठानिया ने नगर परिषद की बैठक में लिया हिस्सा, अधिकारियों को दिए निर्देश - नगर परिषद नूरपुर

नूरपुर में वन मंत्री राकेश पठानिया ने नगर परिषद की बैठक की अध्यक्षता की. इसी बीच उन्होंने क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा उठाने की योजना को प्रभावशाली ढंग से लागू करने और लोगों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है. साथ ही, उन्होंने बताया कि शहर की नालियां साफ करने के लिए कुछ मशीन मंगवाई जाएंगी और पीने के पानी की समस्या भी दूर की जाएगी.

Forest Minister Rakesh Pathania
वन मंत्री राकेश पठानिया ने नगर परिषद के साथ की बैठक

By

Published : Apr 18, 2021, 11:55 AM IST

नूरपुर: नूरपुर में वन मंत्री राकेश पठानिया ने नगर परिषद की बैठक में हिस्सा लिया और शहर के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की. साथ ही, शहर में नए कार्य क्या-क्या होने हैं उनके बारे में भी विस्तृत मंथन किया. इसी बीच उन्होंने क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा उठाने की योजना को प्रभावशाली ढंग से लागू करने और लोगों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है.

व्यापारी वर्ग से पॉलिथीन प्रयोग न करने का किया आग्रह

वन मंत्री राकेश पठानिया ने व्यापारी वर्ग से पॉलिथीन प्रयोग ना करने की अपील की है, क्योंकि इससे नालियां बंद हो जाती हैं. उन्होंने शहर में सोलर पैनल लगाने के लिए जगहें चिन्हित करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि शहर में सोलर लाइट लगाई जा सके.

नगर परिषद के तमाम अधिकारी रहे मौजूद

उन्होंने बताया कि शहर की नालियां साफ करने के लिए कुछ मशीन मंगवाई जाएंगी और पीने के पानी की समस्या भी दूर की जाएगी. मीटिंग में नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष रजनी महाजन व विभिन्न वार्डों के पार्षद मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:'कोरोना काल में हुआ करोड़ों का घोटाला, जयराम सरकार ने अपने चहेतों को दिया था सेनिटाइजर-मास्क का ठेका'

ABOUT THE AUTHOR

...view details