हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: वन मंत्री राकेश पठानिया ने परिवार सहित डाला वोट, लोगों से की ये अपील - पंचायती राज चुनाव न्यूज

वन मंत्री राकेश पठानिया ने परिवार सहित पंचायत चुनाव में अपने मत का उपयोग किया. उन्होंने सभी लोगों से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी को मतदान में अपनी हिस्सेदारी निभानी चाहिए, ताकि अच्छे प्रतिनिधियों का चुनाव कर एक अच्छी पंचायत का निर्माण हो सके.

Forest Minister Rakesh Pathania cast vote in Jach Panchayat with family
वन मंत्री राकेश पठानिया

By

Published : Jan 21, 2021, 2:09 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 3:14 PM IST

नूरपुरः हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव प्रक्रिया जारी है. वहीं, कांगड़ा जिला के नूरपुर क्षेत्र से वन मंत्री राकेश पठानिया ने परिवार सहित पंचायत चुनाव में अपने मत का उपयोग किया.

गौर रहें कि राकेश पठानिया की गृह जाछ पंचायत है. जहां उन्होंने अपनी पत्नी वंदना पठानिया बेटे भवानी पठानिया और बेटी गुड़िया के साथ मतदान किया. पठानिया ने सभी से आग्रह किया कि वो बढ़चढ़ कर पंचायत चुनावों में अपनी भागीदारी निभाएं.

वीडियो

बेहतर प्रधान करेंगे पंचायतों का विकास

वन मनंत्री ने कहा कि कहा कि पंचायतों का विकास ही प्रदेश और देश का विकास माना जाता हैं. साथ ही पंचायत में बेहतर विकास तभी सम्भव है जब पंचायत में एक बेहतर प्रधान और बेहतर प्रतिनिधि होंगे.

मतदान की अपील

इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी को मतदान में अपनी हिस्सेदारी निभानी चाहिए, ताकि अच्छे प्रतिनिधियों का चुनाव कर एक अच्छी पंचायत का निर्माण हो सके. बता दें कि हिमाचल में आज पंचायत चुनाव का तीसरा चरण है. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है. तीसरे चरण में 1137 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जाएंगे. जिलावार बात करें तो बिलासपुर में 328, चंबा 461, हमीरपुर 457, कांगड़ा 1482, किन्नौर 122, कुल्लू 443, मंडी 1023, शिमला 713, सिरमौर 994, सोलन 464, ऊना की 469 पोलिंग पार्टियां मतदान की जिम्मेदारी संभाली है.

बता दें कि प्रदेश में पहले और दूसरे चरण के लिए चुनावी प्रक्रिया खत्म हो गई है और सभी सीटों के नतीजे भी घोषित किए जा चुके हैं. पहले चरण में 1227 और दूसरे चरण में 1,208 पंचायतों में चुनावी प्रक्रिया पूरी हो गई है.

Last Updated : Jan 21, 2021, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details