धर्मशाला: पौंग डैम में प्रवासी पक्षियों की हो रही मौत मामले में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने पौंग डैम के साथ लगते 4 विधानसभा क्षेत्रों में मीट, मछली सहित अंडों की सप्लाई पर बैन लगा दिया है. गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्ध वेटलैंड साइट पौंग झील में पिछले 5 दिनों से प्रवासी पक्षियों के मौत के मामले सामने आ रहे हैं.
इसमें अभी तक 1775 से अधिक विदेशी परिंदों की मौत हो चुकी है. जो प्रारंभिक रिपोर्ट जालंधर व पालमपुर से आई है, उसके अनुसार से यह फ्लू है. यह किस तरह का फ्लू है, इसकी फाइनल रिपोर्ट भोपाल से आनी है. इसमें इसके बर्ड फ्लू होने की पूरी संभावना है. इसी के चलते पिछले दो-तीन दिन से प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया था.
पौंग डैम का नजदीकी 10 KM एरिया सर्विलांस जोन घोषित
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि पौंग डैम के एक किलोमीटर एरिया को रेड जोन बनाया गया है और आगे का 9 किलोमीटर का एरिया को सर्विलांस जोन बनाया गया है.
विभिन्न विभागों से बैठक कर बनाई रणनीति
धर्मशाला में सोमवार को इसी संदर्भ में संबंधित विभागों के साथ डीसी कांगड़ा ने बैठक की. बैठक में इस फ्लू से निपटने के लिए आगामी रणनीति तैयार कर की गई है. डीसी कांगड़ा ने कहा कि आने वाले समय में स्प्रैड को रोकने के प्रयास होंगे और नार्मल पापुलेशन में यह न जाए, उसके लिए यथासंभव प्रयास किए जाएंगे.