धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 9th से +2 की नवीनीकरण संबद्धता (Renewal Affiliation) कक्षा स्तरोन्नत (Up-gradation) एवं नई संबद्धता (fresh Affiliation) प्राप्त करने वाले निजी शिक्षण संस्थानों की ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 14 अक्तूबर से 25th अक्तूबर और संबद्धता आवेदन फार्म को पूरा भरकर हार्ड कॉपी, संबद्धता हेतु आवश्यक दस्तावेजों सहित ऑफलाइन कार्यालय में जमा करवाने की तिथि 31-10-2021 निर्धारित की गई है.
डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया की इसके पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे संबद्धता शुल्क सभी आवेदनकर्ता संस्थानों द्वारा ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से जमा करवाया जाना है संबद्धता से संबन्धित समस्त जानकारी विवरण पुस्तिका (Prospectus) में बोर्ड की बेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध है.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 9th-12th तक की संबद्धता प्रदान की जाती है अतः बोर्ड कार्यालय द्वारा केवल कक्षा 9 से 12 तक की संबद्धता हेतु भेजे जाने वाले आवेदनों को ही स्वीकार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि निजी शिक्षण संस्थानों को सत्र 2022-23 की संबद्धता हेतु ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है .