हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला जेल में बंद 387 कैदियों को अब मिलेगा गर्म खाना - Food Warmer in Dharamshala Jail

लाला लाजपत राय जिला एवं मुक्त कारागार (Dharamshala Jail Administration) के कैदियों को अब सर्दियों में शाम के समय भी गर्म खाना उपलब्ध होगा. जेल प्रशासन के ध्यान में भी यह मामला आया था, जिस पर प्रयास आरंभ किए गए थे. इसी बीच धर्मशाला सेवा समिति (Dharamshala Seva Samiti) द्वारा धर्मशाला जिला कारागार का दौरा करने पर जेल प्रशासन ने सेवा समिति के पदाधिकारियों के समक्ष इस समस्या को उठाया था. जिस पर कैदियों को सर्दियों के दौरान रात को गर्म खाना उपलब्ध हो.

Dharamshala Jail Administration
फोटो.

By

Published : Feb 1, 2022, 4:53 PM IST

कांगड़ा:लाला लाजपत राय जिला एवं मुक्त कारागार (Dharamshala Jail Administration) के कैदियों को अब सर्दियों में शाम के समय भी गर्म खाना उपलब्ध होगा. जिला कारागार में खाना बनाने का समय तय होता है, जबकि कई कैदी अलग-अलग समय पर रात का भोजन करते थे, जिसके चलते उन्हें ठंडा भोजन करना पड़ता था.

जेल प्रशासन के ध्यान में भी यह मामला आया था, जिस पर प्रयास आरंभ किए गए थे. इसी बीच धर्मशाला सेवा समिति (Dharamshala Seva Samiti) द्वारा धर्मशाला जिला कारागार का दौरा करने पर जेल प्रशासन ने सेवा समिति के पदाधिकारियों के समक्ष इस समस्या को उठाया था. जिस पर कैदियों को सर्दियों के दौरान रात को गर्म खाना (Food Warmer in Dharamshala Jail) उपलब्ध हो. इसके लिए समिति पदाधिकारियों ने बैठक करके जिला कारागार को फूड वार्मर उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया था. जिस पर सेवा समिति ने अंबाला से फूड वार्मर मंगवाकर मंगलवार को जेल प्रशासन को उपलब्ध करवा दिया है.

लाला लाजपत राय जिला एवं मुक्त कारागार (Lala Lajpat Rai District and Open Prisons) में धर्मशाला सेवा समिति द्वारा फूड वार्मर उपलब्ध करवाया गया है. धर्मशाला सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि जेल में खाना खाने का समय तय होता है. शाम के 6 बजे तक कैदियों को खाना खाने के लिए दे दिया जाता है, लेकिन कुछ कैदी रात को आठ बजे के करीब खाना खाते हैं. कैदियों को ठंडा खाना न खाना पड़े. इसके लिए उन्होंने डिप्टी सुपरिटेंडेंट विकास भटनागर से बात की उसके उपरांत धर्मशाला सेवा समिति द्वारा बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि जेल में फूड वार्मर दिया जाए, ताकि किसी भी कैदी को ठंडा खाना न खाना पड़े.

वीडियो.

इस दौरान जेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में यह फूड वार्मर जेल प्रशासन के सुपुर्द किया गया. इस दौरान जिला कारागार के डिप्टी सुपरिटेंडेंट विकास भटनागर, धर्मशाला सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश शर्मा, महासचिव राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, कोषाध्यक्ष विजय शर्मा, वाईके डोगरा, रंजू रुस्तगी, संग्राम सिंह गुलेरिया व एसके शर्मा सहित जेल कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल को कुछ नहीं दिला पाए जेपी नड्डा और अनुराग, केंद्रीय बजट ने किया लोगों को निराश : नरेश चौहान

ABOUT THE AUTHOR

...view details