धर्मशालाःजिला कांगड़ा में सरकारी डिपो 2 बजे तक खुले रह सकेंगे, इस संबंध में जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कांगड़ा नरेंद्र धीमान ने 21 अप्रैल को जारी आदेशों में आंशिक संशोधन किया है.
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट की स्वीकृति से इन आदेशों में आंशिक बदलाव किया है. जिसके तहत स्पष्ट किया है कि उचित मूल्य की दुकानों पर ग्राहकों को कर्फ्यू ढील में यानी 11 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा.
उन्होंने बताया कि 11 बजे तक जो ग्राहक डिपो में पहुंच जाएंगे और जिन्हें टोकन मिल गया हो उन्हें 11 बजे के बाद भी राशन दिया जाएंगा. वहीं कोई ग्राहक 11 बजे के बाद उचित मूल्य की दुकान पर पहुंचता है, तो उसे टोकन नहीं दिया जाएगा. साथ ही उसे राशन भी अगले ही दिन मिलेगा.