हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में उपचुनाव: फतेहपुर विधानसभा सीट से पांच उम्मीदवारों ने भरा नामांकन - Congress candidates Bhavani Singh Pathania

हिमाचल में होने वाले मंडी लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन भरे जा रहे हैं. गुरुवार को फतेहपुर विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भवानी सिंह पठानिया सहित पांच लोगों ने एसडीएम ऑफिस में नामांकन भरा.

five-candidates-filed-nomination-from-fatehpur-assembly-seat-in-himachal
फोटो.

By

Published : Oct 7, 2021, 7:19 PM IST

धर्मशाला: फतेहपुर होने वाले उपचुनाव को लेकर नवरात्र के पहले दिन यानी गुरुवार को पांच उम्मीदवारों ने नामांकन भरे. जिसमें कांग्रेस से भवानी सिंह पठानिया, कांग्रेस के कवरेज उम्मीदवार रुप में जीत राम शर्मा, हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी से राजन सुशांत और आजाद प्रत्याशी के रुप में अशोक सोमल, हिमाचल जन क्रांति पार्टी से पंकज दर्शी ने नामांकन भरे.

एसडीएम फतेहपुर अंकुश शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार को कुल पांच उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरे गये हैं. वहीं, नामांकन भरने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि वह इस बार चुनावों में महंगाई और बेरोजगारी सहित विधानसभा के कई मुद्दों को लेकर चुनावों में उतरे हैं.

भवानी पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना बजट के कई घोषणा कर फतेहपुर की जनता को ठगा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल विकास में विश्वास रखती है वहीं कांग्रेस जब भी सत्ता में आई तो उन्होंने विकास की नई गाथा लिखी है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, आशा कुमारी, अजय महाजन, चंद्र कुमार, केवल पठानिया भी मौजूद रहें.

वहीं, हिमाचल पार्टी हमारी पार्टी से उम्मीदवार राजन सुशांत ने कहा कि आज के समय में प्रदेश की जनता कांग्रेस और भाजपा दोनों से तंग आ चुकी है और उनकी पार्टी लोगों के लिए बेहतर विकल्प साबित होगी. उन्होंने कहा कि जनहित के लिए उनकी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में धड़ाधड़ लीज पर दी जा रही जमीन के तंत्र को खत्म करने की उठी मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details