हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा: जंगल में लगी आग, चार हेक्टेयर में वन संपदा जलकर राख - घुरकड़ी, कच्छियारी जंगल में लगी आग

कांगड़ा में घुरकड़ी से कच्छियारी तक वन विभाग के जंगल में वीरवार को रात को आग लग गई. शुक्रवार को वन विभाग ने अधिकारियों और फायरब्रिगेड के कर्मचारियों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

fire in Ghurkdi  Kachhiyari forest of Kangra
फोटो.

By

Published : May 28, 2021, 6:19 PM IST

कांगड़ाःजिला के साथ लगते घुरकड़ी से कच्छियारी तक फैले जंगल में वीरवार रात को आग लग गई. शुक्रवार को वन विभाग के अधिकारियों और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

सड़क से दूर होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ी भी जंगल के पास नहीं पहुंच पाई, लेकिन दमकल विभाग की कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. वहीं, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वन विभाग कांगड़ा के वन मंडल अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि घुरकड़ी से कच्छियारी तक तीन स्थानों पर लगभग चार हेक्टेयर वन भूमि पर आग लगी हुई थी.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
वन विभाग की टीम कच्छियारी स्थित हनुमान मंदिर के ऊपरी क्षेत्र में आग बुझा रहे थी की उत्सव मैरिज पैलेस के पीछे स्थित जंगल में भी आग फैल गई. इसे वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर हालात को सामान्य किया. उन्होंने बताया कि आग वाले स्थल पर पौधे नहीं होने से ज्यादा जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, ग्राम पंचायत कच्छियारी की प्रधान राजिंदर कौर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र की वन संपदा को आग से बचाने में सहयोग दें. जंगली जीव जंतुओं की रक्षा करें.

लगभग चार हेक्टेयर वन भूमि पर आग लगी

दमकल विभाग कांगड़ा के फायर ऑफिसर अशोक कुमार राणा ने बताया कि घुरकड़ी से कच्छियारी तक तीन स्थानों पर लगभग चार हेक्टेयर वन भूमि पर आग लगी हुई थी. दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है और किसी भी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें:सीएम जयराम ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के दिए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details