कांगड़ाःजिला के साथ लगते घुरकड़ी से कच्छियारी तक फैले जंगल में वीरवार रात को आग लग गई. शुक्रवार को वन विभाग के अधिकारियों और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
सड़क से दूर होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ी भी जंगल के पास नहीं पहुंच पाई, लेकिन दमकल विभाग की कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. वहीं, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वन विभाग कांगड़ा के वन मंडल अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि घुरकड़ी से कच्छियारी तक तीन स्थानों पर लगभग चार हेक्टेयर वन भूमि पर आग लगी हुई थी.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
वन विभाग की टीम कच्छियारी स्थित हनुमान मंदिर के ऊपरी क्षेत्र में आग बुझा रहे थी की उत्सव मैरिज पैलेस के पीछे स्थित जंगल में भी आग फैल गई. इसे वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर हालात को सामान्य किया. उन्होंने बताया कि आग वाले स्थल पर पौधे नहीं होने से ज्यादा जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, ग्राम पंचायत कच्छियारी की प्रधान राजिंदर कौर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र की वन संपदा को आग से बचाने में सहयोग दें. जंगली जीव जंतुओं की रक्षा करें.