धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते सकोह में आग लगने से मकान की ऊपरी मंजिल सहित पूरा सामान जलकर राख हो गया है. हादसे में लगभग 5 लाख रुपये के नुकसान हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार सकोह के बटालियन रोड़ स्थित पीड़ित प्रेम चंद के घर में रात तीन बजे अचानक आग लग गई, जिससे कुछ देर बाद रसोई में रखे सिलेंडर ने आग पकड़ ली और सिलेंडर फट गया. इसके बाद हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी गई.
फायर ऑफिसर धर्मशाला एसके चौधरी ने बताया कि आगजनी से लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि फायरकर्मियों की मुस्तैदी से 30 लाख की संपत्ति को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिस घर में आग लगी थी, उसके साथ कई और मकान थे, लेकिन फायरब्रिगेड कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया.
आगजनी की भेंट चढ़े मकान के मालिक प्रेम चंद के बेटे राजेश कुमार ने बताया कि लगभग ढाई बजे लगी आग से ऊपरी मंजिल में रखा सारा सामान जल गया है, जिससे करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि फायरब्रिगेड को समय रहते सूचित करने के बावजूद भी दमकल विभाग की टीम देरी से पहुंची, जिससे हादसे में भारी नुकसान हुआ है.
तहसीलदार धर्मशाला जीवन कुमार ने बताया कि आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लिया गया है, जिसमें पांच लाख रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से 10 हजार रुपये की फौरी राहत राशि के रुप में दी गई है.