धर्मशाला: पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान के परिवार की मदद के लिए लोगों ने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है.
भाजपाअनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने शहीद तिलक राज के परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. वहीं गद्दी कल्याण यूनियनने भी1 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीजेपी एसटी मोर्चा त्रिलोक कपूर ने कहा है कि शहीद तिलक राज गद्दी समुदाय से संबंध रखते थे. शहीद तिलक राज ने गद्दी समुदाय के मान को और बढ़ाया है जिससे गद्दी समुदाय के लोगों में शहीद परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं है औरइन्हीं संवेदनाओं के चलते गद्दी कल्याण यूनियनव खुद त्रिलोक कपूर ने शहीद के परिवार को यह राहत राशि देने की घोषणा की है।
त्रिलोक कपूर ने आगे कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ लेकिन हम व्यवस्थाओं को बदलना चाहते हैं और एक ऐसी पहल हम शुरु करना चाहते हैं कि शहीदों की कुर्बानी को हमेशा याद रखा जा सके.