हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बोर्ड परीक्षाओं की फाइनल डेट शीट जारी, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं - वार्षिक परीक्षाओं की फाइनल डेट शीट जारी

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं की फाइनल डेट शीट जारी कर दी है. बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी कहा कि कक्षा जमा दो की नियमित/एसओएस/श्रेणी सुधार/कंपार्टमेंट/अतिरिक्त विषय की परीक्षाएं चार मार्च से, जबकि दसवीं कक्षा व एसओएस आठवीं की परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होंगी.

final date sheet of board examinations released
बोर्ड परीक्षाओं की फाइनल डेट शीट जारी

By

Published : Jan 9, 2020, 7:47 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं की फाइनल डेट शीट जारी कर दी है. प्रदेश में बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होंगी. शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इससे पूर्व भी बोर्ड परीक्षाओं की प्रस्तावित डेटशीट जारी करते हुए स्कूल मुखिया व उपमंडलों से सुझाव मांगे थे. सभी जिलों से आए सुझावों के अनुसार शिक्षा बोर्ड ने अंतिम डेटशीट जारी की है.

डॉ. सुरेश कुमार सोनी कहा कि कक्षा जमा दो की नियमित/एसओएस/श्रेणी सुधार/कंपार्टमेंट/अतिरिक्त विषय की परीक्षाएं चार मार्च से, जबकि दसवीं कक्षा व एसओएस आठवीं की परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होंगी. जमा दो की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 फरवरी से 29 फरवरी तक होंगी, जबकि दसवीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 22 फरवरी से 29 फरवरी तक संचालित की जाएंगी.

वीडियो

जनजातीय क्षेत्र चंबा जिला के भरमौर, पांगी उपमंडल व जिला किन्नौर के नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा उनके विद्यालयों तथा राज्य मुक्त विद्यालय के पात्र परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल परीक्षा उनके अध्ययन केंद्रों में लिखित परीक्षा के बाद संचालित की जाएंगी. इसकी तिथियां दोबारा घोषित की जाएंगी.

एसओएस आठवीं की डेटशीट

एसओएस आठवीं की परीक्षा 5 से 19 मार्च तक सायंकालीन सत्र में 1.45 बजे से 5 बजे तक संचालित की जाएगी. पांच मार्च को हिंदी, 7 मार्च को विज्ञान, 9 मार्च को अंग्रेजी, 11 मार्च को संस्कृत, 14 मार्च को गणित, 17 मार्च को कला व गृह विज्ञान, 19 मार्च को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा संचालित की जाएगी.

दसवीं के नियमित, अनियमित व एसओएस डेटशीट

दसवीं कक्षा के नियमित, अनियमित व एसओएस के परीक्षार्थियों की परीक्षा 9 से 19 मार्च तक प्रात: कालीन सत्र में 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित की जाएगी. 5 मार्च को संस्कृत/उर्दू/तमिल/तेलगू/पंजाबी, 7 मार्च को अंग्रेजी, 9 मार्च को हिंदी, 12 मार्च को गणित, 13 मार्च को फाइनेंसियल लिटरेसी, 14 मार्च को कला-ए (स्केल और ज्यामिति), स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य (एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस/एलिमेंट्स ऑफ बुक कीपिंग/टाइप राइटिंग अंग्रेजी या हिंदी), अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल (एनएसक्यूएफ), सिक्योरिटी (एनएसक्यूएफ), रिटेल (एनएसक्यूएफ), इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इनेबल्ड सर्विसेज (एनएसक्यूएफ), एग्रीकल्चर (एनएसक्यूएफ), ट्रेवल एंड टूरिज्म (एनएसक्यूएफ), टेलीकॉम (एनएसक्यूएफ), फिजिकल एजुकेशन (वोकेशनल), बीएफएसआइ बैंकिंग, फाइनेंस सर्विसेज एंड इंश्योरेंस , 17 मार्च को सामाजिक विज्ञान और 19 मार्च को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी से हिमाचल में 5 NH सहित 1034 मार्ग बंद, PWD को बर्फबारी से 9360.98 लाख रुपये का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details