हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HP केंद्रीय विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह,  इस पहनावे में मिलेगी डिग्री - HP Central University

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह का आयोजन 20 सितंबर को राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में किया जाएगा. छात्रों को डिग्री माचली टोपी और केसरिया रंग की पगड़ी पहनकर लेनी होगी.

HP केंद्रीय विश्वविद्यालय

By

Published : Sep 19, 2019, 3:23 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह का आयोजन 20 सितंबर को राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में किया जाएगा. दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार मौजूद होंगे.

सीयू के दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले छात्रों को हिमाचली टोपी और केसरिया रंग की पगड़ी और सफेद रंग का लंबा वाला कुर्ता पहनकर डिग्री लेनी होगी. 469 अभ्यर्थियों ने तय समय सीमा में दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पंजीकरण किया है. साल 2015-17 बैच से 223, 2016-18 बैच से 226, पीएचडी के 18 व डिप्लोमा के 2 स्टूडैंट ने दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पंजीकरण किया है.

वीडियो

कुलपति डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने कहा बताया कि बहुत सी यूनिवर्सिटी ने अंग्रेजों वाले पहनावें को बंद कर दिया है. इसी कड़ी में हमने भी इस बार हिमाचली टोपी या केसरी पगड़ी के साथ मेधावी छात्रों को डिग्री देने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details