हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रही महिला की टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत - हत्या मामले में सजा काट रही महिला कैदी की मौत

त्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रही महिला कैदी की उपचार के दौरान डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में मौत हो गई है. जेल अधीक्षक ने बताया कि 25 नवंबर को कपड़े धोते वक्त अचानक महिला अचेत हो गई. महिला को इलाज के लिए डॉ. राजेंद्र मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

कांगड़ा जिला कारागार
कांगड़ा जिला कारागार

By

Published : Nov 28, 2020, 12:38 PM IST

धर्मशाला: हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रही महिला कैदी की उपचार के दौरान डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में मौत हो गई है. जेल अधीक्षक धर्मशाला विकास भटनागर ने बताया कि रेशमा (58) निवासी बुसल तहसील बड़ोह अपने पति व 2 लड़कों के साथ 2004 में हुए हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रही थी.

पति और दोनों बेटे भी जेल में

जानकारी के अनुसार इस मामले में उसका पति और दोनों लड़के भी जेल में सजा काट रहे हैं. जेल अधीक्षक ने बताया कि 25 नवंबर को कपड़े धोते वक्त अचानक महिला अचेत हो गई. महिला को इलाज के लिए डॉ. राजेंद्र मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

मामले में ज्यूडिशियल जांच होगी

जेल अधीक्षक विकास भटनागर ने बताया कि जेल मैनुअल के अनुसार अगर किसी कारण से कैदी की सजा के दौरान मौत होती है तो उसकी ज्यूडिशियल जांच होती है, जो करवाई जाएगी. उन्होंने बताया शनिवार को डॉक्टरों की टीम शव का पोस्टमार्टम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details