हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिक्षक हत्याकांड: परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर खड़े किए सवाल, SP से लगाई न्याय की गुहार - teacher murder case baijnath

मृतक शिक्षक के पिता दौलत राम ने कहा कि मेरे बेटे की 21 दिसंबर को हत्या हुई थी, आज इतने दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस मामले की तह तक नहीं पहुंच पाई है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हमें कुछ और लोगों पर भी शक है. बैजनाथ पुलिस गंभीरता से जांच नहीं कर रहे हैं.

teacher murder case baijnath
शिक्षक की हत्या बैजनाथ उपमंडल

By

Published : Jan 15, 2020, 4:58 PM IST

धर्मशाला: बैजनाथ उपमंडल की संसाल पंचायत में पिछले महीने हुई निजी स्कूल शिक्षक की हत्या को परिजनों ने एसपी कांगड़ा से न्याय की गुहार लगाई है. मंगलवार को मृतक के परिजन एसपी कांगड़ा से मिलने धर्मशाला पहुंचे. हालांकि पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

परिजनों ने कुछ और लोगों पर शक जताते हुए उनसे भी पूछताछ की मांग की है. गौरतलब है कि पिछले साल 21 दिसंबर को सेहल चौक के समीप पंजाला में एक शिक्षक सतीश कुमार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ढांक में मिला था.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने 22 दिसंबर को दो युवकों को शक के आधार पर गिरफ्तार किया था जबकि परिजनों का आरोप है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हैं, जिनके नाम पुलिस को दिए गए हैं. परिजनों ने पुलिस ने उन लोगों से पूछताछ करने की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके.

वहीं, मृतक शिक्षक के पिता दौलत राम ने कहा कि मेरे बेटे की 21 दिसंबर को हत्या हुई थी, आज इतने दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस मामले की तह तक नहीं पहुंच पाई है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हमें कुछ और लोगों पर भी शक है. बैजनाथ पुलिस गंभीरता से जांच नहीं कर रहे हैं. पुलिस ने अन्य लोगों से पूछताछ नहीं की तो हमें धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा.

वहीं, एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि अभी तक इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. फाइनल ओपिनियन एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में फाइल की जाएगा. कुछ लोगों के नाम परिजनों ने दिए हैं, उन्हें भी जांच में शामिल किया जाएगा. इस संबंध में एसएचओ को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details