हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

74वां स्वतंत्रता दिवस: निर्वासित तिब्बती सरकार के PM लोबसांग सांगेय ने फहराया तिरंगा - Exiled Tibetan government

धर्मशाला के मैक्लोडगंज में केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री लोबसांग सांगेय ने ध्वजारोहण किया और सभी को आजादी की बधाई दी.

Exiled Tibetan government celebrated 74th Independence Day
Exiled Tibetan government celebrated 74th Independence Day

By

Published : Aug 15, 2020, 4:32 PM IST

धर्मशाला: आज पूरे देश में 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में धर्मशाला के मैक्लोडगंज में निर्वासित तिब्बती सरकार ने भी केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित कर आजादी का जश्न मनाया.

निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री लोबसांग सांगेय ने ध्वजारोहण किया. इसी बीच तमाम मंत्री व एमपी मुख्य रुप से मौजूद रहे. प्रधानमंत्री लोबसांग सांगेय ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि आज बड़ा खुशी का दिन है, क्योंकि आज के दिन ही भारत आजाद हुआ था.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर अब तक भारत की उन्नति हुई है और देश की अर्थव्यवस्था भी विकास के पथ पर है. साथ ही उन्होंने कहा कि तिब्बत के लोगों के लिए भारत के लोगों ने जो किया, वो किसी और देश के लोग नहीं कर सकते हैं, इसलिए वो भारत के कृतज्ञ हैं.

लोबसांग सांगेय ने बताया कि भारत व चीन के विवाद को लेकर भारत को चीन से संभल कर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि चीन सरकार और चीन सेना ने हमें निर्वासन पर मजबूर कर दिया है, इसलिए भारत सरकार को तिब्बतियों के साथ हुई इस घटना से सीख लेनी चाहिए.

बता दें कि आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है और सभी देशवासी आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीरों को नमन कर रहे हैं. 15 अगस्त, 1947 को भारत आजाद हुआ था. इस आजादी के लिए बहुत सारे स्वतंत्रता सेनानियों ने कुर्बानी दी है. आज इन कुर्बानियों का ही नतीजा है कि हम एक आजाद देश में रह रहे हैं.

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब में 15 पंचायतों की बिजली गुल, ग्रामीणों ने सरकार से लगाई ये गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details