धर्मशाला: आज पूरे देश में 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में धर्मशाला के मैक्लोडगंज में निर्वासित तिब्बती सरकार ने भी केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित कर आजादी का जश्न मनाया.
निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री लोबसांग सांगेय ने ध्वजारोहण किया. इसी बीच तमाम मंत्री व एमपी मुख्य रुप से मौजूद रहे. प्रधानमंत्री लोबसांग सांगेय ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि आज बड़ा खुशी का दिन है, क्योंकि आज के दिन ही भारत आजाद हुआ था.
उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर अब तक भारत की उन्नति हुई है और देश की अर्थव्यवस्था भी विकास के पथ पर है. साथ ही उन्होंने कहा कि तिब्बत के लोगों के लिए भारत के लोगों ने जो किया, वो किसी और देश के लोग नहीं कर सकते हैं, इसलिए वो भारत के कृतज्ञ हैं.