धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. जमा दो के तीनों संकायों की परीक्षा में 86,633 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 65654 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए और 9391 परीक्षार्थी कम्पार्टमेंट घोषित किए गए हैं. इस बार परीक्षा परिणाम 76.07 फीसदी रहा. बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इस बार का परीक्षा परिणाम पिछले साल की अपेक्षा 14.06 फीसदी अधिक है. प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पड़ोसी राज्यों की अपेक्षा दसवीं व बारहवीं का रिजल्ट सबसे पहले घोषित किया है.
डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षार्थियों में 43,410 छात्र थे, जिनमें से 31,439 पास हुए हैं, जबकि 42,898 छात्राओं में से 34,215 पास हुई हैं. जमा दो के तीनों संकायों में 83 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है, जिनमें 65 छात्राएं और 18 छात्र शामिल हैं.
चार साल में बढ़ी जमा दो की पास प्रतिशतता
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो की पास प्रतिशता में चार साल में इजाफा हुआ है. साल 2017 में पास प्रतिशतता 72.89 फीसदी रही थी, जबकि इस साल पास प्रशितता में काफी इजाफा हुआ है और यह प्रतिशतता 76.07 फीसदी पहुंच गई है. साल 2018 में पास प्रतिशतता 70.18 फीसदी थी, जबकि साल 2019 में परीक्षा परिणाम 62.10 फीसदी रहा था.
प्लस टू रिजल्ट में बेटियों का दबदबा बरकरार
स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम में भी बेटियों ने अपना दबदबा बरकरार रखा है. मैट्रिक की मैरिट में भी लड़कियों ने बाजी मारी थी. जमा दो कक्षा की कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस की मेरिट में 83 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है, जिनमें 65 लड़कियां और 18 लड़के शामिल हैं.
सरकारी स्कूलों के 46 स्टूडेंट्स ने पाया मेरिट में स्थान
जमा दो की तीनों विषयों की मेरिट में पहले दस-दस स्थानों पर साइंस के 34, आर्ट्स के 26 और कॉमर्स में 23 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है. जमा दो के रिजल्ट की मेरिट सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है.
प्रदेश में 46 सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स ने मेरिट में जगह बनाई है जबकि 37 स्थान निजी स्कूलों के स्टूडेंट्स ने हासिल किए हैं. आर्ट्स में 49,878, कॉमर्स में 11,399 और साइंस में 25,356 परीक्षार्थियों सहित कुल 86,633 परीक्षार्थियों ने जमा दो की परीक्षा दी. इनमें से 42,410 छात्र और 42898 छात्राएं शामिल हैं.
साइंस के टॉपर ने हासिल किए 99.04 अंक