कांगड़ा:राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी (Excise Department action in Nurpur) है. विभाग ने अपनी कार्रवाई के दौरान थाना डमटाल के तहत गॉव छन्नी बेल्ली व भद्रोया में दबिश देते हुए लाखों मिलीलीटर कच्ची लाहन को मौके पर नष्ट किया (Illegal liquor destroyed in Nurpur) और छन्नी भद्रोया के दर्जनों घरों में सर्च अभियान भी चलाया. राज्य कर एवं आबकारी विभाग राजस्व जिला नुरपुर के उपायुक्त टिक्किम ठाकुर के दिशानिर्देश ये कार्रवाई अमल में लाई गई.
इस अभियान के तहत विभाग ने दर्जनों घरों की तलाशी (Excise Department search operation in Nurpur) ली. जिसके बाद भद्रोया गांव के जंगलों में टीम ने सर्च अभियान चलाया और झाड़ियों में छिपा कर रखी गई लाखो मिलीलीटर कच्ची लाहन चार भट्ठियां, प्लास्टिक के ड्रम व कैन इत्यादि में रखा गया शराब बनाने का सामान और अन्य सामग्री को कब्जे में लेकर मौके पर ही नष्ट किया. टीम की दबिश की सूचना मिलते ही नशे का कारोबार करने वाले अधिकतर लोग अपने घरों से भाग खड़े हुए. टीम शक के आधार पर करीब दो दर्जन से अधिक घरों में सर्च अभियान चलाया था. लेकिन टीम को कोई खास सफलता नहीं मिली.