कांगड़ा/नूरपुरः विधानसभा क्षेत्र नूरपुर की पांच पंचायतों में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों, सब्जियों और फलों को भारी नुकसान पहुंचा है. इसे लेकर नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने सरकार से प्रभावितों को तुरंत स्पेशल रिलीफ पैकेज जारी करने की मांग की है.
नूरपुर के पूर्व विधायक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से नूरपुर क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसानो की गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही आम और लीची के तैयार फलों को भी क्षति पहुंची है.
उन्होंने कहा कि किसान और बागवान पहले ही लॉकडाउन के कारण मार झेल रहे हैं और अब क्षेत्र में हुई इस आपदा ने किसानों और बागवानों को बुरी तरह से प्रभावित किया है. इसे देखते हुए किसानों के लिए फौरी तौर पर राहत राशी जारी की जानी चाहिए.
अजय महाजन ने क्षेत्र में हुई तबाही के चलते सम्बन्धित विभागों की टीमों द्वारा हुए नुकसान के आकलन का स्वागत किया है, लेकिन कहा कि आकलन सिर्फ फाइलों में ही उलझकर नहीं रह जाना चाहिए. किसानों और बागवानो को उचित मुआवजा भी दिया जाना चाहिए.
पूर्व विधायक ने कहा कि अधिकांश किसानों के पास कृषि कार्ड और क्रॉप इंश्योरेंस नहीं हैं और जिनके पास कृषि कार्ड और बीमा पॉलिसी है, उसमें भी मुआवजे की प्रक्रिया जटिल और मुआवजा राशि भी ऊंट के मुंह में जीरे के सामान है.
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसान और बागवान प्रदेश की रीढ़ हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नूरपुर क्षेत्र में ओलावृष्टि से हुई तबाही के चलते प्रभावितों को तुरन्त स्पैशल रिलीफ पैकेज जारी करना चाहिए ताकि विपदा की घड़ी में किसानों और बागवानों को राहत मिल सके.
ये भी पढ़ें-हिमाचल के युवक के लिए मसीहा बनी तेलंगाना पुलिस, परिजनों ने जताया आभार