कांगड़ाःहिमाचल वायरल ऑडियो मामले के सामने आने के बाद हुई प्रदेश स्वास्थ्य निदेशक की गिरफ्तारी को लेकर सियासत गरमा गई है. इस मामले पर विपक्ष ने सत्तासीन जयराम सरकार पर सवालों की बौछार कर दी है.
सोमवार को पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि स्वस्थ विभाग के निदेशक 5 लाख रुपये के लेन-देन के मामले में गिरफ्तार हैं, जो एक गम्भीर मामला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बताए कि आखिर वो कौन व्यक्ति है जिसके साथ स्वास्थ्य निदेशक फोन पर बात कर रहे थे. स्वास्थ्य निदेशक का किस बड़े मंत्री से सम्बंध है और वह किसके ओएसडी से बात कर रहे थे.
सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता इन सब सवालों के जवाब जानना चाहती है. सरकार को बताना चाहिए कि आखिर सोलन की वो कौन सी कम्पनी है जिससे लेन-देन की बात की जा रही थी.
सुधीर शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के दौरान अगर स्वास्थ्य विभाग में इस तरह के घपले हो रहे हैं तो आम जनता किस कदर खुद का बचाव करेगी. वहीं, उन्होंने मामले की जांच को लेकर भी सवाल उठाए हैं. उन्होने कहा कि जब सरकार के बड़े मंत्री इसमें शामिल है तो सम्भावित तौर पर जांच को दबाने का प्रयास किया जाएगा.
गौरतलब है कि विजिलेंस ने प्रदेश के स्वास्थ्य निदेशक को फोन पर कथित लेन-देन के मामले में गिरफ्तार किया है. इस मामले में विजिलेंस को कई अहम सुराग मिले हैं जिनके तहत इस मामले में बीजेपी के किसी बड़े नेता का नाम सामने आ रहा है.
इस मामले के सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार को सवालों से घेरा है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बाद पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने सरकार को इस मामले पर घेरा है. वहीं, बीजेपी नेता का नाम निकलने के बाद सरकार भी इस मामले पर बैकफुट पर है. सरकार भी कांग्रेस के सवालों का जवाब देने से बचती दिख रही है.
ये भी पढ़ें-हिमाचल की सीमाओं को सील करने की नहीं कोई योजना, जारी रहेगी लोगों की आवाजाही- CM