पालमपुरः प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार ने गुड़िया कांड को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखा है. शांता कुमार ने पत्र में लिखा है कि पीड़ित परिवार न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट तक भटक रहा है, जिस परिवार की बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई, उनके अनुसार वे अपराधी आज भी उसी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं.
शांता कुमार ने कहा कि उस परिवार के दिल पर पीड़ा का कितना बड़ा पहाड़ रोज टूटता होगा. कोई भी मनुष्य उस परिवार की प्रतिदिन की इस पीड़ा को अनुभव कर सकता है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पत्र में विशेष आग्रह किया कि छह सदस्यीय नई विशेष जांच समिति बनाई जाए, उसमें हिमाचल प्रदेश के तीन अवकाश प्राप्त और तीन वर्तमान प्रमुख पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया जाए, यदि उचित लगे तो कुछ आईएएस अधिकारी भी शमिल किए जाएं. इसमें विपक्ष को पूरी तरह विश्वास में लिया जाए.
इसमें छह में से दो या तीन नियुक्तियां विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के सुझाव पर की जाएं. प्रदेश सरकार स्वयं हिमाचल उच्च न्यायालय को निवेदन करे कि इस विशेष जांच समिति की जांच की निगरानी उच्च न्यायालय करे. उन्होंने कहा कि सीबीआई खाली हाथ लौटी है, उसका एक ही कारण था कि उस समय के कुछ पुलिस अधिकारियों ने किसी बड़े नेता के कहने पर सभी सबूतों को पूरे वैज्ञानिक तरीके से नष्ट कर दिया था, लेकिन कोई अपराध ऐसा नहीं होता जो अपने पीछे कोई ना कोई निशानी न छोड़े. ऐसे में इस मामले में फिर से जांच होनी चाहिए.