धर्मशाला: लोकसभा चुनाव का दौर पूरे देश मे चल रहा है. वहीं, प्रदेश में चार लोकसभा सीटों पर 19 मई को मतदान होना है. बुधवार को पालमपुर में आयोजित केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जनसभा में पूर्व सीएम शांता कुमार ने भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पालमपुर से चुनावी राजनीति की शुरुआत की थी और यहीं से अब वे विदा ले रहे हैं.
शान्ता कुमार ने कहा कि स्मृति ईरानी जिस तरह से कला जगत में मशहूर थीं उसी तरह से राजनीति जगत में भी इन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि सभी वोट करें और देश की तस्वीर को देख कर मतदान करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि अब होगा न्याय. शांता ने कहा की यदि अब न्याय होगा तो जब इनकी सरकारें थी तब क्यों नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि देश पर 50 साल राज करने के बाद कांग्रेस कह रही है कि अब होगा न्याय.