हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पालमपुर से शुरू की थी राजनीति आज वहीं से ले रहा हूं संन्यास: पूर्व CM शांता कुमार - राजनीति से संन्याय

पालमपुर में स्मृति ईरानी की जनसभा में पूर्व सीएम शांता कुमार ने राजनीति से संन्यास लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि वे कांगड़ा चंबा संसदीय सीट के 19 मई के बाद माली नहीं रहेंगे. लेकिन फिर भी बहार आएगी.

शांता कुमार, पूर्व सीएम हिमाचल प्रदेश.

By

Published : May 15, 2019, 6:07 PM IST

धर्मशाला: लोकसभा चुनाव का दौर पूरे देश मे चल रहा है. वहीं, प्रदेश में चार लोकसभा सीटों पर 19 मई को मतदान होना है. बुधवार को पालमपुर में आयोजित केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जनसभा में पूर्व सीएम शांता कुमार ने भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पालमपुर से चुनावी राजनीति की शुरुआत की थी और यहीं से अब वे विदा ले रहे हैं.

शांता कुमार, पूर्व सीएम हिमाचल प्रदेश.

शान्ता कुमार ने कहा कि स्मृति ईरानी जिस तरह से कला जगत में मशहूर थीं उसी तरह से राजनीति जगत में भी इन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि सभी वोट करें और देश की तस्वीर को देख कर मतदान करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि अब होगा न्याय. शांता ने कहा की यदि अब न्याय होगा तो जब इनकी सरकारें थी तब क्यों नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि देश पर 50 साल राज करने के बाद कांग्रेस कह रही है कि अब होगा न्याय.

ये भी पढ़ें: 'राजनीतिक दुर्घटना के बाद CM बने थे जयराम, कुर्सी हथियाने के लिए राजस्थान से मंगवाए थे मैकेनिक'

पूर्व सीएम शांता कुमार ने कहा की यदि बदल जाये माली तो चमन नहीं होता खाली. शान्ता कुमार ने कहा कांगड़ा चंबा संसदीय सीट के 19 मई के बाद वे माली नहीं रहेंगे. लेकिन फिर भी बहार आएगी. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव के दौरान उन्होंने सबका धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि जिस पालमपुर से चुनावी राजनीति की शुरुआत की थी आज वहीं से संन्यास ले रहा हूं. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने राजनीति की शुरुआत की थी तो उनकी पार्टी के पास कुछ नहीं था लेकिन आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details