हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रैहन में रोजगार मेले का आयोजन, भारी संख्या में युवाओं ने लिया भाग

कांगडा के फतेहपुर विधानसभा के तहत रैहन में जिला स्तरीय रोजगार मेला लगाया गया. इस रोजगार मेले में भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया.

Employment fair organised in Rehan
रैहन में रोजगार मेला

By

Published : Feb 5, 2020, 8:58 PM IST

कांगड़ा: श्रम एवं रोजगार विभाग ने फतेहपुर विधानसभा के तहत रैहन में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया. रोजगार मेले में पूर्व राज्य सभा सांसद कृपाल परमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस रोजगार मेले में भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया.

इस अवसर पर पूर्व सांसद कृपाल परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है. रोजगार मेलों के जरिए सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना चाहती है. पूर्व सांसद कृपाल परमार ने कहा कि यहां करीब दो हजार नौजवान रोजगार के लिए आए है और 15 से 20 कंपनियों के प्रतिनिधि भी आए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शम्मी शर्मा ने रोजगार मेले के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वहीं, कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि युवाओं को रोजगार का मौका दिया गया है. इस रोजगार मेले में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनियां अपने स्तर पर पत्राचार करेंगी.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस को लेकर किन्नौर में जागरूकता शिविर, चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ को दी गई जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details