कांगड़ा: श्रम एवं रोजगार विभाग ने फतेहपुर विधानसभा के तहत रैहन में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया. रोजगार मेले में पूर्व राज्य सभा सांसद कृपाल परमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस रोजगार मेले में भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया.
इस अवसर पर पूर्व सांसद कृपाल परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है. रोजगार मेलों के जरिए सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना चाहती है. पूर्व सांसद कृपाल परमार ने कहा कि यहां करीब दो हजार नौजवान रोजगार के लिए आए है और 15 से 20 कंपनियों के प्रतिनिधि भी आए हैं.