धर्मशालाः जिला कांगड़ा के एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में हिमाचल और बड़ौदा के बीच खेल जा रहे रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप का मैच चौथे दिन ड्रॉ पर खत्म हुआ. ड्रा पर खत्म हुए इस मैच के अंतिम दिन बड़ौदा ने पहली पारी 2 विकेट के नुकसान पर 30 ओवर में 150 रन बना लिए थे. विष्णु सोलंकी 85 और विस्फोटक बल्लेबाज युसूफ पठान 21 रन बनाकर नाबाद लौटे. पंकज जायसवाल और वैभव अरोड़ा को 1-1 विकेट मिला.
इससे पहले हिमाचल में पहली इनिंग में 10 विकेट के नुकसान पर 496 रन बनाए थे. हिमाचल के पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए थे. 19 से 22 जनवरी तक खेले गए इस मैच का तीसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि मैच का चौथा दिन भी देरी से शुरू हुआ था.
हिमाचल और बड़ौदा के बीच मैच के दूसरे दिन विकेटकीपर अंकुश बैंस और गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने अंतिम विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की थी. ये हिमाचल के लिए रणजी ट्रॉफी के इतिहास में अंतिम विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी थी. इससे पहले 1989 में रणजी ट्रॉफी के मैच में हिमाचल के अनुप बिज और राजीव नैय्यर के बीच अंतिम विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी हुई थी. अब ये रिकॉर्ड धर्मशाला में टूटा है. हिमाचल के वैभव अरोड़ा ने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 85 रन की इस साझेदारी में 44 गेंदों पर 40 रन का योगदान दिया.वैभव ने अपनी पारी में 3 छक्के और 3 चौके लगाए.