धर्मशाला: स्मार्ट सिटी (Smart City Dharamshala) के तहत वीरवार को इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल शुरू किया (Electric Bus Trial in Dharamshala) गया. 30 सीटर इलेक्ट्रिक बस को 150 किलोमीटर के 5 विभिन्न रूटों पर आज ट्रायल के लिए भेजा गया है. इन रूटों में धर्मशाला से मैक्लोडगंज और अन्य 4 रूट शामिल है. इलेक्ट्रिक बस के ट्रायल के बाद एक रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जाएगी और उसके बाद ही धर्मशाला में कुल 15 इलेक्ट्रिक बसें पहुंचेगी और विभिन्न रूटों पर चलाई जाएंगी.
ट्रायल सफल रहा तो धर्मशाला को मिलेगी बड़ी सौगात:आज का ट्रायल यदि सफल रहा तो इलेक्ट्रिक बसों के रूप में धर्मशाला को एक बड़ी सौगात मिलेगी. इलेक्ट्रिक बसों के लिए कुल 6 चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने हैं. जिसमें 2 चार्जिंग स्टेशन धर्मशाला बस स्टैंड में लगाए जाएंगे, फिलहाल 3 चार्जिंग स्टेशनों को शहर में लगाया गया है.
धर्मशाला में इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल. धर्मशाला एचआरटीसी डीएम राज कुमार जरयाल ने बताया कि इलेक्ट्रिक बस का आज ट्रायल किया जा रहा और यदि ट्रायल सफल रहता तो अन्य बसें भी स्मार्ट सिटी के तहत शहर में आएंगी. उन्होंने कहा कि यह 30 सीटर बस है जो शहर के विभिन्न रूटों पर चलाई (Electric Bus service in Dharamshala) जाएंगी.
5 रूटों पर चलेगी इलेक्ट्रिक बस: इस दौरान डीडीएम पालमपुर पंकज चड्डा भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों को ट्रायल के लिए 150 किलोमीटर चलाया जाएगा. जो कि 5 रूटों पर चलेगी और इसी के तहत शहर में कुल 6 चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे. जिनमें से फिलहाल 3 लगाए जा चुके हैं. इलेक्ट्रिक बसों के आने से जहां पर्यावरण को लाभ होगा. वहींं, एचआरटीसी को भी इसका फायदा होगा.
ये भी पढ़ें:दिल्ली से लाहौल बस सेवा का ट्रायल रहा सफल, 20 अप्रैल से रूट पर दौड़ेगी बस