हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के लिए चुनाव पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन - धर्मशाला डीआरडीए सभागार

चुनावी प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए बुधवार को चुनाव में लगे सभी कर्मचारियों और पीठासीन अधिकारियों को ट्रनिंग दी गई. जबकि कुछ स्थानों पर ट्रेनिंग अभी जारी है. धर्मशाला के डीआरडीए के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) राकेश कुमार प्रजापति ने अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया संबंधी आवश्यक जानकारी एवं दिशा-निर्देश दिए.

election rehearsal
election rehearsal

By

Published : Jan 13, 2021, 9:03 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिला में पंचायती राज संस्थाओं के लिए निर्वाचन 17, 19 और 21 जनवरी को होंगे. चुनावी प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए बुधवार को चुनाव में लगे सभी कर्मचारियों और पीठासीन अधिकारियों को ट्रनिंग दी गई. जबकि कुछ स्थानों पर ट्रेनिंग अभी जारी है. पंचायत समिति व जिला परिष्द की मतगणना के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को चुनाव का पूर्वाभ्यास करवाया गया.पहले चरण के चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां 15 तारीख से पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना हो जाएंगी.

धर्मशाला के डीआरडीए सभागार में आयोजन

धर्मशाला के डीआरडीए के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) राकेश कुमार प्रजापति ने अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया संबंधी आवश्यक जानकारी एवं दिशा-निर्देश दिए. इस कड़ी में पंचायती राज विभाग द्वारा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है विभाग द्वारा जिला के सभी ब्लॉकों के लिए चुनाव सामग्री भेज दी गई है.

कार्यक्र में दिए महत्वपूर्ण टिप्स

इस दौरान जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चुनावी प्रक्रिया के सफल निष्पादन के लिए टिप्स दिए. इस अवसर पर एडीसी राहुल कुमार, एडीएम रोहित राठौर, सभी उपमंडलों के एसडीएम, सभी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे

ये भी पढे़ं:पंचायतीराज चुनाव को लेकर विभाग तैयार, सभी ब्लाकों में भेजी गई चुनाव सामग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details