धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश सरकार/ शिक्षा विभाग ने पहले की तरह सत्र (2020-21) में भी डीएलएड (जेबीटी) प्रवेश परीक्षा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से आयोजित करवाने का निर्णय लिया है. डीएलएड (जेबीटी) प्रवेश परीक्षा में मेरिट के आधार पर संबद्धता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों को भी एनसीटीई ने निर्धारित की गई सीटों के अनुसार छात्रों का आबंटन होना है.
चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि जिन निजी शिक्षण संस्थानों को एनसीटीई से डीएलएड (जेबीटी) की मान्यता एवं सरकार/ शिक्षा विभाग से अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त है, केवल वही संस्थान डीएलएड (जेबीटी) की संबद्धता के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को आवेदन कर सकते हैं. जो आवेदन पत्र एवं उससे संबंधित दिशानिर्देश बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org के एफिलिएशन फोल्डर पर उपलब्ध है.
इच्छुक संस्थान इसे डाउनलोड कर उसमें मांगी गई वांछित जानकारी भरकर बोर्ड कार्यालय को भेज सकते हैं. संस्थान को आवेदन पत्र के साथ संबद्धता आवेदन शुल्क 30 हजार रुपये (संबद्धता प्राप्त होने पर) बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे. एनसीटीई ने डीएलएड (जेबीटी) के लिए जारी मान्यता पत्र की प्रति, संस्थान में डीएलएड (जेबीटी) के लिए एनसीटीई से निर्धारित कार्यरत स्टाफ (फेकल्टी स्टाफ) की सूची, जो कि संबंधित सरकारी डाइट से अनुमोदित हो.