हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिक्षा बोर्ड करवाएगा डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन, मेरिट के आधार पर मिलेंगी सीटें

By

Published : Jun 8, 2020, 5:48 PM IST

शिक्षा विभाग ने पहले की तरह सत्र (2020-21) में भी डीएलएड (जेबीटी) प्रवेश परीक्षा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से आयोजित करवाने का निर्णय लिया है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जिन निजी शिक्षण संस्थानों को एनसीटीई से डीएलएड (जेबीटी) की मान्यता एवं सरकार/ शिक्षा विभाग से अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त है, केवल वही संस्थान डीएलएड (जेबीटी) की संबद्धता के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को आवेदन कर सकते हैं.

Education Board will conduct DLED (JBT) entrance exam
शिक्षा बोर्ड करवाएगा डीएलएड (जेबीटी) प्रवेश परीक्षा का आयोजन इन अधारों पर होगा सीटों का आंबटन

धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश सरकार/ शिक्षा विभाग ने पहले की तरह सत्र (2020-21) में भी डीएलएड (जेबीटी) प्रवेश परीक्षा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से आयोजित करवाने का निर्णय लिया है. डीएलएड (जेबीटी) प्रवेश परीक्षा में मेरिट के आधार पर संबद्धता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों को भी एनसीटीई ने निर्धारित की गई सीटों के अनुसार छात्रों का आबंटन होना है.

चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि जिन निजी शिक्षण संस्थानों को एनसीटीई से डीएलएड (जेबीटी) की मान्यता एवं सरकार/ शिक्षा विभाग से अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त है, केवल वही संस्थान डीएलएड (जेबीटी) की संबद्धता के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को आवेदन कर सकते हैं. जो आवेदन पत्र एवं उससे संबंधित दिशानिर्देश बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org के एफिलिएशन फोल्डर पर उपलब्ध है.

इच्छुक संस्थान इसे डाउनलोड कर उसमें मांगी गई वांछित जानकारी भरकर बोर्ड कार्यालय को भेज सकते हैं. संस्थान को आवेदन पत्र के साथ संबद्धता आवेदन शुल्क 30 हजार रुपये (संबद्धता प्राप्त होने पर) बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे. एनसीटीई ने डीएलएड (जेबीटी) के लिए जारी मान्यता पत्र की प्रति, संस्थान में डीएलएड (जेबीटी) के लिए एनसीटीई से निर्धारित कार्यरत स्टाफ (फेकल्टी स्टाफ) की सूची, जो कि संबंधित सरकारी डाइट से अनुमोदित हो.

नवीनतम भवन सुरक्षा प्रमाण पत्र की प्रति जो अधिशाषी अभियंता संबंधित लोक निर्माण विभाग ने जारी किया हो, नवीनतम अग्रि सुरक्षा प्रमाण पत्र की प्रति, जो मुख्य अग्रि सुरक्षा अधिकारी शिमला ने जारी किया है. इसके अतिरिक्त यदि कोई संस्थान इस संबंध में अधिक जानकारी चाहता है तो वह बोर्ड के दूरभाष नंबर 01892-242145 पर जानकारी प्राप्त कर सकता है.

शुल्क एवं आवेदन बारे जानकारी देते हुए बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि संबद्धता शुल्क 30 हजार रुपये (इफ एफिलिएशन ग्रांटेड), आवेदन पत्र शुल्क 2 हजार रुपये (नॉन रिफंडेबल), बिना विलंब शुल्क आवेदन की तिथि 15 जून और 5 हजार रुपये विलंब शुल्क सहित आवेदन की तिथि 20 जून निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें :कोविड-19: कोरोना मामले सामने आने के बाद जोगिन्दरनगर के ये क्षेत्र बनाए गए कंटेनमेंट व बफर जोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details