धर्मशाला: जिला के चैतड़ू पंचायत के बनवाला और गडम्बा गांव के लोग पिछले एक साल से पानी की समस्या से परेशान हैं. पेयजल समस्या से जूझ चैतडू पंचायत के गांव बनवाला व गडम्बा की महिलाएं एकत्रित होकर डीसी कार्यालय पहुंची. इसी बीच महिलाओं ने समस्या का समाधान न होने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी.
आंख मूंद कर बैठा जिला प्रशासन, 1 साल से पानी की बूंद को तरस रहे ग्रामीण
एक साल से पेयजल समस्या से जूझ रहे चैतडू पंचायत के गांव बनवाला व गडम्बा की महिलाएं एकत्रित होकर डीसी कार्यालय पहुंची. महिलाओं ने बताया कि घरों में तीसरे दिन पानी आता है, वो भी 10 से 15 मिनट के लिए, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
drinking water problem from 1 year in himachal
महिलाओं ने बताया कि पिछले एक साल से पेयजल समस्या वार्ड नंबर एक, दो, तीन, चार और पांच में हो रही है. उन्होंने बताया कि अपनी समस्या से जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया. इसके अलावा बताया कि घरों में तीसरे दिन पानी आता है, वो भी 10 से 15 मिनट के लिए, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.